ऊर्जा मंत्री ने उद्योग से ई-वाहन क्षेत्र में निवेश की अपील की
नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)| ऊर्जा, नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय ई-मोबिलिटी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने उद्योग से इलेक्ट्रॉनिक वाहन व बैटरी बनाने के क्षेत्र में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य बिजली के इस्तेमाल पर निर्भर है। इससे हमें महंगे पेट्रोलियम के आयात से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने पिछले साल 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद की थी और आगे वह 10,000 और इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए निविदा जारी करेगा।
सिंह ने कहा, भारत ने ई-मोबिलिटी की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। यह देश में स्वच्छ, हरित और भविष्योन्मुख तकनीक हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण एक कदम है।
उन्होंने कहा, भारत सरकार के स्ट्रीट लाइट नेशनल प्रोग्राम (एसएलएनपी) के तहत ईईएसएल ने देश भर में 50 लाख पारंपरिक स्ट्रीट लाइट को ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट से बदला है। एलईडी लगाने का यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसके तहत 84 हजार किलोमीटर सड़कें जगमगा रही हैं। साथ ही इस पर नगर निकायों की ओर से अग्रिम निवेश की कोई जरूरत नहीं पड़ी है। नई लाइट से गलियां ज्यादा रौशन हुई हैं और नागरिक व वाहन चालक ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं। इससे प्रति वर्ष 135 करोड़ किलोवॉट ऊर्जा और 742 करोड़ रुपये की बचत हुई है।