दक्षिण कोरिया पहुंची उत्तर कोरिया पैरालम्पिक टीम
सियोल, 7 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया की पैरालम्पिक टीम बुधवार को दक्षिण कोरिया पहुंच गई। प्योंगचांग ने अमेरिका के साथ परमाणु मुक्त चर्चा के लिए अपनी स्वीकृति जाहिर की है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 24 सदस्यीय उत्तर कोरियाई पैरालम्पिक टीम में दो स्कीई एथलीट हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) से प्रस्ताव मिला था।
उल्लेखनीय है कि इन शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों में उत्तर कोरिया के दो स्कीई एथलीट किम जोंग-ह्योन किम और मा यु चोल हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में पहली बार उत्तर कोरिया के एथलीट शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
यह उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल 15 मार्च को दक्षिण कोरिया लौटेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किम मुन चोल कर रहे हैं। वह विकलांगों की रक्षा के लिए बने कोरियाई संघ की केंद्रीय समिति के चेयरमैन हैं।
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया ने अप्रैल में अंतर-कोरियाई नेताओं के सम्मेलन हेतु स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही दोनों देशों ने दक्षिण कोरियाई के राष्ट्रपति मून जे-इन और किम जोंग उन के बीच एक सीधे संपर्क की स्थापना के लिए भी हामी भरी है। इससे क्षेत्रीय संबंधी परेशानियां खत्म होंगी।
प्योंगचांग में शीतकालीन पैरालम्पिक खेलों का आयोजन नौ मार्च से 15 मार्च तक होगा।