राष्ट्रीय
विधुरों को पेंशन देगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़, 7 मार्च (आईएएनएस)| हरियाणा सरकार ने राज्य में विधुरों के लिए एक पेंशन योजना प्रस्तावित की है। बुधवार को इसका ऐलान किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार विधवा पेंशन की तर्ज पर विधुरों के लिए एक पेंशन योजना पर विचार कर रही है।
बेदी ने हरियाणा विधानसभा में बताया कि मामला वित्त विभाग के पास विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि 45 साल की उम्र से ऊपर के विधुर, जिनके बच्चे हैं और जिन्होंने दोबारा शादी नहीं की है, इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकेंगे।