मेघालय : दो टन से ज्यादा गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
कोलकाता, 6 मार्च (आईएएनएस)| मेघालय में 2,058 किलो गांजा बरामद हुआ है। यह पिछले दो साल में पकड़ी गई मादक पदार्थ की सबसे बड़ी खेप में से एक है। इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने बताया, मुखबिर की सूचना पर डीआरआई ने शिलांग के निकट डींगपासोह में एक ट्रक से 2,058 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गांजा पेपर कार्टन में तिरपाल के नीचे छिपाकर रखा गया था।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और शिलांग कस्टम विभाग ने डीआरआई अधिकारियों का सहयोग किया।
अधिकारी ने कहा, पिछले दो सालों में बरामद खेपों में यह सबसे बड़ी खेपों में से है। जांच जारी है और फिलहाल प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इसका स्रोत त्रिपुरा था और इसे कोलकाता पहुंचाया जाना था।
वर्तमान वित्त वर्ष में डीआरआई द्वारा 7,500 किलोग्राम गांजा जब्त किया जा चुका है जिसमें 6,450 किलोग्राम सूखा गांजा असम में छह अलग-अलग मामलों में बरामद हुआ है।
पश्चिम बंगाल में 1,050 किलोग्राम सूखा गांजा कोलकाता और बरहामपुर से अलग-अलग मामलों में बरामद हुआ है।
उन्होंने कहा, गांजे की सबसे ज्यादा पैदावार मणिपुर-त्रिपुरा क्षेत्र में होती है जिसे राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाता है।