मां का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड की ‘शम्मी आंटी’ का निधन
1931 में मुंबई में जन्मी शम्मी आंटी का असली नाम नरगिस रबाड़ी था। फैंस और बॉलीवुड में लोग उन्हें शम्मी आंटी कह कर ही बुलाते थे। खबर है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार रात एक बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शम्मी आंटी ने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया।
दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि- “बेहतरीन अदाकारा और परफॉर्मर अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी। धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं।”
शम्मी आंटी ने कई टेलीविजन शोज में भी काम किया। उनके चर्चित शो ‘देख भाई देख’ को कौन भूल सकता है? ‘जबान संभाल के’, ‘फिल्मी चक्कर’ जैसे शो में भी उन्होंने अभिनय किया। वह बीते 64 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से काम कर रही थीं। फिल्मों की फेहरिस्त में उनके नाम लगभग 200 फिल्में दर्ज हैं। उनकी पहली फिल्म उस्ताद पेद्रो थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी, हालांकि बतौर हीरोइन उनकी पहली फिल्म मल्हार थी।