Main Slideउत्तर प्रदेशराजनीति

योगी के मंत्री के बिगड़े बोल, मुलायम को रावण और मायावती को शूर्पणखा बताया

बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने पर बीजेपी के नेता आपा खोते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के एक नेता ने सौदेबाजी पर आधारित इस समर्थन पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इलाहाबाद के प्रीतम नगर में चुनावी जनसभा में यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को ‘कलयुग का रावण’ और बीएसपी सुप्रीमो मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा करार दे दिया। यही नहीं, नंदी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया है।

बीजेपी विधायक नंदी यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने शिवपाल यादव को कुंभकर्ण और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव को मेघनाद की संज्ञा दे दी। उन्होंने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा। नंदी ने उन्हें भी मारीच करार दिया।

उधर, एक और जनसभा में यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दावा किया कि उनकी पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ता रहेगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘हम चुनाव नहीं हारेंगे क्योंकि ईवीएम का मतलब होता है कि हरेक वोट मोदी को।’ इस बीच बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दावा किया है कि यूपी की जनता बुआ (मायावती) और बबुआ (अखिलेश यादव) के बीच डील को कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘यह डील दोनों की हताशा को दर्शाती है। इसका एकमात्र मकसद राज्यसभा और विधान परिषद की सीटें पाना है जो एक हाथ दो और दूसरे हाथ लो के फॉर्म्युले पर आधारित है।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close