उप्र : भाजपा, अपना दल के नेताओं ने कोतवाली को घेरा
बांदा, 4 मार्च (आईएएनएस)| केंद्र व उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के बांदा जिले के स्थानीय नेता शनिवार को होली के हुड़दंग में वर्चस्व को लेकर देर रात तक नरैनी कोतवाली का घेराव किए रहे। बाद में पुलिस के उच्चाधिकारियों के हस्ताक्षेप से मामला सुलझ सका। नरैनी कोतवाल पंकज पांडेय ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम होली मिलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नरैनी मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह सेंगर मोनू और अपना दल के पदाधिकारी दीपक सोनी के बीच मामूली विवाद हो गया था, जिसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता दीपक सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
कुछ ही देर बाद अपना दल से जुड़े कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी। इस बीच मोनू और दीपक को हिरासत में ले लिया गया था।
उन्होंने बताया कि करीब आठ बजे रात को भाजपा के सथानीय विधायक और एक सैकड़ा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचकर नारेबाजी करने लगे थे। साथ ही दीपक के समर्थन में भी उनके कार्यकर्ता भी आ धमके और दोनों पक्षों के लोग घेराव जैसी स्थिति बना दी।
हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा और अपना दल के दो स्थानीय पदाधिकारियों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसमें कोतवाली में बैठ कर समझौता करा दिया गया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह सेंगर मोनू का आरोप है कि अपना दल से जुड़े दीपक सोनी ने उनसे बदलूकी की और तमंचा लहराया था, जबकि दीपक सोनी ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्वक लोगों से होली मिल रहे थे, भाजपा के मोनू ने जानबूझ कर तकरार की और पुलिस तक से बदसलूकी की है।
अपना दल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह पटेल का कहना है, हम केंद्र और राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार जरूर चला रहे हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर भाजपा के लोग हमें तवज्जो नहीं देते। शनिवार को होली मिलन में भी भाजपा के लोगों ने अपना दल को नीचा दिखाने के लिए दीपक सोनी पर हमला किया और बाद में दबाव बनाने के लिए कोतवाली का घेराव किया।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले से पार्टी मुखिया डॉ. अनुप्रिया पटेल को अवगत करा दिया गया है।