हरियाणा में समय पर होगा विधानसभा चुनाव : खट्टर
चंडीगढ़, 4 मार्च (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को स्पष्ट किया कि प्रदेश में अगला विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होगा, बल्कि अपने समय से होगा। खट्टर ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बयान दिया।
उन्होंने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की संकल्पना का प्रस्ताव दिया है, जिसको उन्होंने भी समर्थन दिया है लेकिन जब तक सभी दलों के बीच इसपर सम्मति नहीं बन जाती तब तक इसे लागू नहीं किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह ज्वलंत मुदा है और इस पर बुद्धिजीवियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच विचार विमर्श किया जा रहा है। मगर इसे लागू 2024 में किया जा सकता है न कि 2019 में। लोकसभा और विधानसभाओं का चुनाव एक साथ कराने के लिए संवैधानिक संशोधनों की जरूरत होगी, जिसमें समय लगेगा।
इससे पहले खट्टर ने संकेत दिया था कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकता है।
हरियाणा में अक्टूबर 2019 में विधानसभा चुनाव होना है जबकि लोकसभा चुनाव इससे छह महीने पहले होने वाला है।