अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

चीन में भिड़े सलमान-आमिर, ‘बजरंगी भाईजान’ ने ‘दंगल’ को दिखाया आसमान

बीजिंग| सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में अपनी रिलीज के पहले दिन 18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। भारत में यह फिल्म दो वर्ष पहले रिलीज हुई थी। ‘बजरंगी भाईजान’ एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो भारत में गुम हुई पाकिस्तानी लड़की को सीमा पार करा कर उसके देश पहुंचाता है। यह फिल्म चीन में रिलीज हुई सलमान की पहली फिल्म है। इसे शुक्रवार को रिलीज किया गया। चीन में आमिर की फिल्में काफी लोकप्रिय रही हैं।

चीनी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक, ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में आमिर खान की ‘दंगल’ की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है। हालांकि, ‘बजरंगी भाईजान’ की कमाई हाल ही में रिलीज हुई आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से कम है, जिसने चीन में रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

‘दंगल’ ने चीन में कुल 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की और चीन में यह सर्वोच्च कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई। यहां बॉलीवुड फिल्मों की दीवानगी बढ़ रही है। वहीं फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की यहां कुल कमाई 750 करोड़ रुपये से ज्यादा रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close