त्रिपुरा में बीजेपी की जीत पर उत्तराखंड में बंटी मिठाई
देहरादून। पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की जीत से भाजपाई बहुत खुश हैं। उत्तराखंड में भी इस जीत की खुशी साफ दिख रही है। यहां जगह-जगह भाजपाइयों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारी विजय प्राप्त करने पर बीजेपी व सहयोगी दलों को बधाई दी है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह पीएम मोदी के विकास एजेंडे और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व की जीत है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रभावी ‘लुक ईस्ट’ नीति को ‘एक्ट ईस्ट’ में बदलकर पूर्वी भारत में विकास को एक नई दिशा व गति मिली है। पीएम मोदी व केन्द्र सरकार की विकास नीतियों को पूरे देश के साथ-साथ अब उत्तर-पूर्व की जनता ने भी स्वीकारा है। सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति के तहत हर वर्ग के लोगों के लिये चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है। यह केन्द्र सरकार की नीतियों पर जनता के समर्थन की मुहर है।
वहीं त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में भाजपा द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मसूरी में भाजपा कार्यकर्ता मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और भाजपा की जीत पर जमकर अतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश के विकास के लिये कराए जा रहे कार्य की जीत है।
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है। एक तरह से पूरा पूर्वोत्तर राज्य बीजेपी के साथ हो गया है। उन्होने पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि नागालैंड और मेघालय में भी हमारा प्रदर्शन ऐतिहासिक है। यह भारतीय राजनीति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।