होलिका संग जिंदा जल गई महिला, राख लेने पहुंचे तब हुआ खुलासा
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर देहात के बीहड़ी क्षेत्र में एक महिला की होलिका में जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय सीमा होलिका में छिपकर बैठ गई थी, जिसकी होलिका दहन में जलकर मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने होलिका दहन वाली जगह पर कुछ हड्डियां देखीं तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान मृतक महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।
सीमा की मौत पर अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर सीमा होलिका में छिपकर बैठी थी तो आग लगने के बाद चिल्लाई क्यों नही। पूरे मामले पर डीएसपी सर्कल का कहना है कि इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई है।
पुलिस को दिए गए बयान में सीमा के पति ने बताया कि सीमा मानसिक रुप से ठीक नही थी इस वजह से उसे 15 दिन पहले मायके भेज दिया गया था। होलिका दहन के बाद जब लोगों को हड्डियां दिखीं और कपड़े मिले तब उसे इस बात की जानकारी मिली। आस-पास मिले कपड़ो से ही परिवार के सदस्यों ने सीमा की पहचान की। फिलहाल इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही की गई है।