उत्तराखंड : घंटेभर तक छकाता रहा ऊंचे पेड़ पर चढ़ा युवक
देहरादून। शहर के सहारनपुर चौक के पास एक युवक ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दिनभर छकाया। एक युवक अचानक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। करीब एक घंटे तक कभी पेड़ के सबसे ऊपर, तो वह कभी बीच में बैठता रहा। हर कोई उसे नीचे उतरने के लिए कहता रहा, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। उसे उतारने को इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कराई गई। इस कवायद के दौरान यह घटना बता गई कि इस तरह की आपातकालीन स्थितियों के लिए हमारी फायर ब्रिगेड कितनी तैयार है।
मौके पर तमाशबीनों का जमघट लगा तो मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की टीम भी पहुंच गई। उससे कई बार नीचे उतरने की अपील की गई, लेकिन उस युवक ने किसी की नहीं सुनी। बाद में वह अपने आप नीचे उतर गया। इसके बाद ही पुलिस और लोगों ने चैन की सांस ली। पुलिस बाद में उसे कोतवाली ले गई।
सहारनपुर चौक के पास नरूला होटल स्थित है। होटल के बाहर गंदे नाले के पास पीपल का एक पेड़ है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर करीब सवा तीन बजे उन्होंने एक युवक को पेड़ के पास खड़े देखा। वह युवक पेड़ के पत्ते खा रहा था।
उन्होंने समझा कि वह शराब के नशे में ऐसा कर रहा है। इस बीच अचानक वह व्यक्ति पेड़ पर चढ़ने लगा। जब तक वह शोर मचाकर उसे रोकते, वह पेड़ पर चढ़ता चला गया।
देखते ही देखते वह पेड़ की चोटी पर पहुंच गया। उसे देखने के लिए दिल्ली-देहरादून हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई। हाईवे पर जाम लगता रहा। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाली से भी पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा। लोगों ने कई बार पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह किसी की सुनने के बजाय ऊपर ही बैठा रहा।
करीब एक घंटे बाद कहीं जाकर वह युवक धीरे-धीरे नीचे उतरा। बाद में कोतवाली पुलिस उसे अपने साथ ले गई। कोतवाल के अनुसार, युवक मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हो रहा है। देखने से वह नेपाली मूल का लग रहा है। वहीं, मौके पर मौजूद कुछ बच्चों ने बताया कि युवक का नाम राहुल है और वह श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के पास बस्ती में रहता है। उसके चार बच्चे हैं और वह अक्सर शराब के नशे में रहता है।