Main Slide

सिर्फ इस एक तरह से आप बचा सकते हैं सांप से अपनी जान

सांप एक ऐसा जानवर होता है, जिसे देखते ही लोग डर से कांपने लग जाते हैं। सांप के काटने से अच्छे-अच्छे लोग काल के गाल में चले जाते हैं। बहुत कम बार ऐसा होता है जब किसी सांप से बचा जा सकता है। अगर आपका सामना सांप से कभी नहीं हुआ है तो आपको जानकर हैरानी होगी कि यदि आपने सांप के सामने भागने की कोशिश की तो आपके लिए जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाएगा क्‍योंकि वो आपसे भी ज्यादा तेजी से दौड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे है जिससे आप सांप से अपनी जान बचा सकते है।

इस दुनिया में सांप की करीब 25 सौ से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से 20 प्रतिशत प्रजाति जहरीली होती है। हमारे देश की ही बात करे तो यहाँ सांप की करीब 300 प्रकार की प्रजातियां हैं, इनमें से 50 बहुत जहरीली हैं।

रिपोर्ट की माने तो हर साल करीब 2.50 लाख लोग सांप के काटने का शिकार होते है और इनमे से करीब 50 हजार लोग मर जाते है. लेकिन सांप से मरने का ये आंकड़ा कम हो सके इसके लिए हम आपको आज एक तरीका बता रहे है। जब भी आपके पीछे सांप पड़ जाए तो आप क्या करेंगे… आप भागेंगे ना, लेकिन भागने से कुछ नहीं होगा।

जब भी आपके पीछे सांप पड़े तो आप भागिये लेकिन सांप की तरह ही आड़े-टेड़े यानी की ज़िग-ज़ैग भागिये. ऐसा इसलिए क्योकि अगर आप सीधा भागेंगे तो सांप तेजी से आपका पीछा करेगा लेकिन अगर आप टेड़ा-मेडा भागेंगे तो सांप ज्यादा दूर तक आपका पीछा नहीं कर पाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close