महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 19 फीसदी बढ़ी
मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री में फरवरी में 19 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 51,127 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि एक साल पहले कंपनी ने समान अवधि में कुल 42,826 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसकी घरेलू बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 48,473 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के फरवरी में कुल 40,526 वाहनों की बिक्री हुई थी।
एमएंडएम लि. के अध्यक्ष (वाहन खंड) राजन वधेरा ने कहा, निजी और वाणिज्यिक खंड में वाहनों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है और हमारा मानना है कि मार्च में भी यह जारी रहेगा।
घरेलू यात्री वाहनों के खंड में जिसमें यूटिलिटी वाहन, कारें और वैन्स शामिल हैं, कंपनी ने 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और फरवरी में कुल 22,389 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2017 के फरवरी में कुल 20,717 वाहनों की बिक्री हुई थी।
वाणिज्यिक वाहनों के खंड में समीक्षाधीन माह में कंपनी ने कुल 20,946 वाहन बेचे, जो कि साल-दर-साल आधार पर 28 फीसदी की वृद्धि है।