एफएसएसएआई एवं एओएसी इंटरनेशनल के बीच एएमयू
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)| फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्डस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) एवं एओएसी इंटरनेशनल के बीच समझौता हुआ है जिसके तहत एओएसी एफएसएसएआई को आफिसियल मेथड ऑफ एनालिसिस की सुविधा निशुल्क मुहैया कराएगी।
एओएसी इंटरनेशनल और एफएसएसएआई ने इसके लिए बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एओएसी इंटरनेशनल सम्मेलन में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत एओएसी क्षमता निर्माण में भी एफएसएसएआई को मदद करेगी। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा मानकों पर अध्ययन के लिए दोनों एक दूसरे को सहयोग करेंगे।
समझौते के मौके पर एफएसएसएआई के सीईओ पवन कुमार अग्रवाल और द एओएसी इंटरनेशनल इंडिया सेक्शन के प्रेसिडेंट डॉ. कौशिक बनर्जी मौजूद थे।
अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि दोनों संस्थाओं का उद्देश्य एक है और इस समझौते से दोनों को लाभ मिलेगा।
एओएसी इंटरनेशनल सम्मेलन का उद्देश्य विश्लेषणपरक विज्ञान के विषयों में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, शोधकर्ताओं, उद्योग पेशेवरों, प्रयोगशाला केमिस्टों, नीति निर्माताओं और स्नातक छात्रों को तलाशने और मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करना है।