राष्ट्रीय

गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 1 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। होली त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और दिल्ली के आनंद विहार के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन होली पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन दो फेरों के लिए चलाएगा।

उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 05045 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 3 एवं 10 मार्च दिन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15.00 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, दूसरे दिन मुरादाबाद तथा गाजियाबाद से होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 5.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05046 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 4 और 11 मार्च (रविवार) को आनंद विहार टर्मिनस से 7.40 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों से होते हुए गोरखपुर 21.45 बजे पहुंचेगी।

इस ट्रेन की संरचना में साधारण श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 और एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close