Main Slideमनोरंजन

श्रीदेवी ने जिन फिल्मों को ठुकराया वो सभी फिल्में हुईं सुपरहिट, अमिताभ–शाहरुख और अक्षय की भी नहीं की परवाह

कैमरे के सामने जबरदस्‍त परफॅार्म करने वाली श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में करीब 300 फिल्में की हैं। वो ऐसी एक्ट्रेस थीं जो काफी सोचने समझने के बाद फिल्मों को साइन करती थीं। 90 के दशक में सुपरस्‍टार कही जाने वाली इस एक्‍ट्रेस ने अपने करियर की कई ऐसी फिल्मों को न कहा है जो बाद में सुपरहिट साबित हुईं। अपने स्टारडम की वजह से श्रीदेवी कभी भी फिल्मों के लिए मोहताज नहीं रहीं क्योंकि उनके पास लगातार ऑफर की भरमार रहा करती थी। उन्हें हर बड़ा डायरेक्टर अपनी फिल्म में लेना चाहता था। यहां तक कि उन्होंने शाहरुख, अक्षय और अमिताभ की कई बड़ी फिल्मों में भी काम करने से मना कर दिया था।

1993 में आई ‘डर’ के लिए जूही से पहले श्रीदेवी को रोल आफर किया गया था। उन्हें शाहरुख के अपोजिट में भूमिका करनी थी लेकिन चांदनी को रोल पंसद नहीं आया और उन्‍होंने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें 1997 में शाहरुख की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए भी उन्‍होंने साफ मना कर दिया।

बाजीगर शाहरुख की सुपरहिट फिल्म है, जिसके डायलॉग अब भी लोगों की जुबान पर हैं। फिल्म में श्रीदेवी को लीड भूमिका निभाने का ऑफर मिला था लेकिन उस समय वह फिल्ममेकर्स को सही जवाब नहीं दे पाईं। बाद में काजोल और शिल्पा को रोल मिले थे।

अमिताभ बच्चन और शाहरुख की फिल्म ‘मोहब्बतें’ में भी काम करने का मौका श्रीदेवी को दिया गया लेकिन उन्‍हें रोल पसंद नहीं आए और उन्‍होंने कोई रुचि नहीं दिखाई।

साल 1984 में जितेंद्र की फिल्म ‘कामयाब’ और 1985 में आई ‘होशियार’ में भी काम करने से मना कर दिया था। दरअसल, फिल्म में वह रिवीलिंग कॉस्ट्यूम को लेकर असहज थीं। ‘जांबाज’ और 1991 में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म के लिए भी श्रीदेवी को मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

साल 1992 में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म ‘बेटा’ के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। यहां तक श्रीदेवी ने यशराज की फिल्म आइया में भी काम करने से मना कर दिया था।

1994 में बॉक्सऑफिस पर छा जाने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा’ के लिए भी वह पहली कास्ट के रूप में चुनी गई थीं लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

1998 में आई फिल्म ‘युगपुरुष’ में उन्हें प्रॉस्टीट्यूट के किरदार के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें यह भूमिका पसंद नहीं आई। लिहाजा इंकार कर दिया।

2003 में बीआर चोपड़ा की फिल्म बागबान में काम नहीं कर पाईं। अमिताभ बच्‍चन के होने के बावजूद उन्हें अपनी भूमिका पसंद नहीं आई और बाद में उनकी जगह हेमा मालिनी का चयन हुआ। फिल्म बाहुबली 2 में भी उन्हें शिवगामी के किरदार करने का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close