Main Slideउत्तर प्रदेश

मुस्लिम युवक को मारने का वीडियो ट्वीट कर विदेशी पत्रकार की हुई फजीहत

जयपुर में पेड़ से बांधकर एक युवक की पीट–पीटकर हत्‍या करने के मामले में मिडिल ईस्‍ट आई के स्‍तंभकार सीजे वरलेमन ने उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें एक चैनल के वीडियो को एंबेड कर ट्वीट लिखा गया है– ‘अपहरण के झूठे आरोप में हिंदु चरमपंथियों ने एक 25 साल के मुस्लिम की पीट–पीटकर हत्‍या कर दी।‘ सीजे वरलेमन दुनियाभर में हो रही मुस्लिम विरोधी घटनाओं और मुसलमानों पर होने वाले अत्‍याचारों की ओर जिम्‍मेदारों का ध्‍यान खींचने के लिए जाने जाते हैं।

इस ट्वीट को यूपी पुलिस ने बड़ी गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की पड़ताल कराई। जांच में यूपी पुलिस वायरल चेक ने रिट्वीट करते हुए सीजे वरलेमन को खरी–खरी सुनाते हुए उनकी जानकारी पर ही सवालिया निशान लगा दिए।

दरअसल जिस वीडियो के हवाले से स्‍तंभकार ने यूपी पुलिस को कटघरे में लाने की कोशिश की थी, वह घटना जयपुर में पिछले माह हुई थी। जबकि सीजे वरलेमन ने इस हत्‍याकांड को उत्‍तर प्रदेश में होना बताया था। यूपी पुलिस ने अपने रिट्वीट में लिखा–‘ हम समझते है कि आपको सोचसमझकर ये वीडियो पोस्‍ट करना चाहिए था। यदि आप गूगल करके देख लेते तो आप आसानी से समझ सकते थे कि जयपुर राजस्‍थान में हैं न कि उत्‍तर प्रदेश में। अपमानजनक हालात से बचना चाहते हैं तो आरोप भी सोच समझकर लगाने चाहिए।‘ यूपी पुलिस के इस खुलासे के बाद लोगों ने वरलेमन को जमकर खरी खोटी सुनाई। कुछ लोगों ने तो उनकी जानकारी पर तरस खाते हुए अपशब्‍द भी लिखे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close