इस होली पर खूब डिमांड में हैं योगी–मोदी के मुखौटे
इस होली पर पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो वाली पिचकारी और मुखौटों से बाजार गर्म है। यूपी में पीएम-सीएम का रंग बाजार पर खूब चढ़ता दिख रहा है। देशभर में भाजपा के दोनों दिग्गजों के मुखौटों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली खेप में आए मुखौटे बाजार से गायब हो चुके हैं। मांग बढ़ी तो कारोबारी दोबारा आर्डर देकर महंगे दामों में इन्हें मंगवा रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को कौन नहीं जानता। इस वजह से भारतीय पिचकारियों से बाजार गुलजार हो चुके हैं। साथ ही बच्चों के कार्टून और टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक छोटा भीम, डोरेमन, मोटू-पतलू और हिन्दी फिल्म कृष के कलाकारों की फोटो वाली पिचकारियों की भी खूब बिक्री हो रही है।
थोक दुकानदारों का कहना है कि भारतीय पिचकारियों ने इस होली में चाइनीज पिचकारियों का भाव घटा दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से होली पर पिचकारी और रंग की खरीदारी करने आने वाले छोटे-दुकानदार भी पीएम मोदी और कृष, डोरेमन और छोटा भीम वाली पिचकारी खरीदने में दिल्चस्पी दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं, होली पर सर्वाधिक मांग पीएम मोदी और सीएम योगी के मुखौटों की है।
एक अन्य थोक दुकानदार का कहना है कि पिछले साल तक बाजार में चाइनीज पिचकारियों का बाजार पर कब्जा था। इसकी वजह यह थी कि चीन की पिचकारी सस्ती होती थी और डिजाइन भी अच्छी होती थी। इस होली पर भारतीय पिचकारी निर्माताओं ने तीन रुपये से लेकर 300 रुपये तक की पिचकारी तैयार की है।
इतना ही नहीं इसमें बच्चों और बड़ों की पसंद का भी ख्याल रखा गया है। इसके अलावा एस्प्रे रंग की डिमांड भी खूब है। फन इन फन और फन्नी शो नाम से रंग एस्प्रे खूब बिक रहा है। कारोबारियों को इस होली में थोक कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है।