खेल

जेके टायर हिमालयन ड्राइव 6 रैली रोमांचक फिनाले की ओर

मूर्ति (पश्चिम बंगाल), 26 फरवरी (आईएएनएस)| जेके टायर हिमालय ड्राइव 6 का चैम्पियन कौन बनेगा, यह अब रोमांच का विषय बन गया है। सुबीर रॉय औ्र नीरव मेहता की जोड़ी ने सोमवार को तीसरे दिन की समाप्ति के बाद मौजूदा चैम्पियन शेख अजगर और मोहम्मद मुस्ताफा से सिर्फ एक पेनाल्टी अंक का अंतर बना लिया है। ऐसे में इस रैली का ग्रैंड फिनाले रोचक होता दिख रहा है। टीडीएस किंग अजगर और मुस्ताफा ने रविवार को खुद को 31 पेनाल्टी अंकों पर रोक दिया था। उनके कुल पेनाल्टी अंक 85 हो गए थे। डेजर्ट स्ट्रॉर्म चैम्पियन रॉय और मेहतान की टीम ने तीसरे दिन कुल 24 पेनाल्टी अंक ही हासिल किए। उनके कुल पेनाल्टी अंकों की संख्या 86 रह गई है।

कैप्टन विजयकुमार शर्मा और चंदन सेन की टीम कुल 241 पेनाल्टी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसी तरह निकुंज तोशनीवाल और प्रसेनजीत रॉय 367 पेनाल्टी अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि आनंद मेहता और सबातुल्लाह खान की जोड़ी 375 पेनाल्टी अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

लोकल कटेगरी में गगन सेठी और धीरज आरोरा की टीम 700 पेनाल्टी अंकों के साथ लीड लिए हुए है।

तीसरे दिन रैली को सोमवार को नेपाल ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दशरथ निसाल ने फ्लैगऑफ किया। प्रतिद्वंद्वियों ने लोथार नदी तटबंध के माध्यम से और फिर ईस्ट-वेस्ट हाइवे के नीचे एक अन्य प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए इटाहारी जंगल में प्रवेश किया, जो उन्हें जंगलों के माध्यम से कीचड़ भरी पटरी पर ले गया। इसके बाद चालकों ने काकारवित्ता के माध्यम से भारत में फिर से प्रवेश किया और गजल्दोबा से गुजरे। इस स्थान को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। रैली चालकों ने फिर गुड़ुरा राष्ट्रीय उद्यान के बगल में स्थित मूर्ति तक पहुंचने के लिए लातागुरी को पार किया। यह स्थान गेंडों और सफेद सिर वाले बायसन के लिए प्रसिद्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close