सीरिया में हवाई हमला, 25 की मौत
दमिश्क, 26 फरवरी (आईएएनएस)| सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल-जौर में अमेरिका की अगुवाई वाली आतंक-रोधी गठबंधन के हवाई हमले में 25 नागरिकों की मौत हो गई। एक मॉनिटर ग्रुप ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, रविवार को यूफ्रेट्स नदी के पूर्वी किनारे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के अंतिम स्थान को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया था।
लंदन स्थित निगरानी समूह ने कहा हमले में आधे से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं।
इसबीच, सीरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने कहा, देश के पूर्वी डेर अल-जौर के शुफेह और जेहरत अलोनी में अमेरिका नीत गठबंधन की ओर से हमले में 29 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
पिछले सप्ताह, न्यूज एजेंसी ने कहा था कि पिछले सप्ताह इसी क्षेत्र में हुए अमेरिकी हमले में 15 नागरिकों की मौत हो गई थी।
अमेरिकी नीत गठबंधन सेना कुर्दिश नीत सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के साथ मिलकर आईएस को यूफ्रेट्स नदी से पीछे धकेलने की कार्रवाई का समर्थन कर रही है। इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में तेल और गैस मैदान हैं।