राष्ट्रीय

दिल्ली : कर्मचारियों ने की केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| ‘दिल्ली राजकीय कर्मचारी संयुक्त मंच’ ने आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों द्वारा कथित रूप से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को पीटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंच की एक सदस्य पूजा जोशी ने कहा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इनकार कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि वे साजिश का हिस्सा हैं।

उन्होंने कहा, हमने उपराज्यपाल और पुलिस महानिदेशक से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

पूजा ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा विधायकों से बैठकों में नहीं मिलेंगी और न ही उनसे फोन पर बात करेंगी। पत्रों और कार्यालय के दस्तावेजों से के जरिये ही उनसे संपर्क किया जाएगा।

मंच ने एक बैठक के लिए लोक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के आमंत्रण को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि जब तक अरविंद केजरीवाल उस घटना के लिए सार्वजनिक रूप से लिखित माफी नहीं मांग लेते, वे कोई समझौता नहीं करेंगे।

मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने 19 फरवरी की रात मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में दो आप विधायकों पर उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया था, जहां उन्हें एक बैठक के लिए बुलाया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close