गोल्फ : मर्सिडीज ट्रॉफी-2018 क्वालीफायर मंगलवार से
गुरुग्राम, 26 फरवरी (आईएएनएस)| मर्सिडीज ट्रॉफी 2018 के क्वालीफायर मंगलवार से गुरुग्राम के क्लासिक गोल्फ और कंट्री रिसॉर्ट में शुरू होंगे। इस क्वालीफायर में दिल्ली एवं एनसीआर से भाग लेने वाले 360 गोल्फर नेशनल फाइनल के लिए उपलब्ध छह स्थानों के लिए मुकाबला करेंगे।
गुरुग्राम में खेले जाने वाला क्वालीफायर तीन दिनों तक चलेगा और क्वालीफाई करने वाले छह गोल्फर 4-6 अप्रैल 2018 के बीच पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिजॉर्ट में होने वाले में नेशनल फाइनल में भाग लेंगे।
मर्सिडीज ट्रॉफी 2018 के पहले नौ चरण पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, कोलकाता, चेन्नई और चंडीगढ़ में हुए, जिसमें 31 खिलाड़ियों ने नेशनल फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। गुरुग्राम में होने वाले 10वें चरण के बाद गोल्फर बाकी के चरणों में आठ स्थानों के लिए मुकाबला करेंगे।
इस पूरे टूर्नामेंट में करीब 3000 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं। गुरुग्राम के बाद मर्सिडीज ट्रॉफी 2018 के बाकी दो क्वालीफायर नोएडा और जयपुर में होगा।
नेशनल फाइनल के तीन विजेताओं को जर्मनी के स्टटगार्ट में होने वाले मर्सिडीज ट्रॉफी वर्ल्ड फाइनल के 29वें संस्करण में भाग लेने का मौका मिलेगा। फाइनल में विश्व भर के 60 देशों के विजेता हिस्सा लेंगे।
मर्सिडीज ट्रॉफी ने खेल के जरिए वंचित बच्चों को सशक्त करने के लिए इस बार लॉरियस-स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के साथ करार भी किया है।