स्वास्थ्य

नया हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर आया फ्यूचर जनरली इंडिया

नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भारत की सबसे तेजी से विकसित हो रही लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी-फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (एफजीआइएलआइ) ने सोमवार को अपना नया हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया। कम्पनी इस प्लान के माध्यम से अपने हेल्थ पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इस प्लान द्वारा कम्पनी हृदय, कैंसर और अन्य बीमारियों से संबंधित 59 रोगों से बीमित करने के लिए वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध करायेगी।

एफजीआइएल का हार्ट एंड हेल्थ प्लान पहला वित्तीय उत्पाद होगा, जो ग्राहकों के लिए चार विशिष्ट प्रकार के कवरेज विकल्पों का एक मॉड्यूलर संयोजन पेश करेगा। इससे वे एक एक्सक्लूसिव हार्ट कवर, प्रीमियम के रिटर्न के साथ हेल्थ कवर, जटिल रोगों का कवर (हार्ट, कैंसर एवं अन्य रोगों से संबंधित) और प्रीमियम के रिटर्न के साथ क्रिटिकल इलनेस कवर में से पसंदीदा विकल्प का चुनाव करने में सक्षम होंगे।

सभी विकल्पों में तीन समूहों जैसे कि माइनर, मॉडरेट और मेजर में क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट्स होंगे। इसके लिए बेनिफिट पेआउट क्रमश: 25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 100 प्रतिशत होगा।

इतना ही नहीं, उत्पाद में 5 सालों या पॉलिसी अवधि के अंत, जो भी पहले हो, के लिये प्रीमियम बेनिफिट का एक इनबिल्ट वेवर होगा। वह भी सिर्फ एक बार, पहले माइनर क्लेम या पहले मॉडरेट क्लेम पर।

मैच्योरिटी बेनिफिट की पेशकश, जहां पर पॉलिसीधारक (विकल्प 3 और 4 के लिए) को मैच्योरिटी तक जीवत रहने पर भुगतान किए गए सभी प्रीमियम वापस मिल सकते हैं, करने के अतिरिक्त प्लान में सभी 4 कवर विकल्पों पर एक इनबिल्ट डेथ बेनिफिट (बीमित राशि का 25 प्रतिशत) भी है।

एफजीआइएलआइ के हार्ट एंड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान की प्रमुख झलकियां :

1. 59 गंभीर रोगों, जिनमें 18 हृदय रोग और कैंसर संबंधित स्थितियां शामिल हैं, के खिलाफ समग्र कवर उपलब्ध कराता है।

2. स्टैंड-अलोन हार्ट कवर या एक समग्र क्रिटिकल इलनेस कवर खरीदने का विकल्प

3. सम एश्योर्ड, पॉलिसी की अवधि और प्रीमियम भुगतान की अवधि में से चुनाव करने की लचीलता के साथ 75 वर्ष की उम्र तक कवरेज उपलब्ध कराता है।

4. गंभीर रोगों के माइनर, मॉडरेट और मेजर चरणों को कवर करता है, जिससे आप विभिन्न दावे करने में सक्षम हो सकते हैं।

5. पहचान किये जाने या उपचार के दौरान एकमुश्त बेनिफिट्स का भुगतान

6. एक अनूठा इन-बिल्ट डेथ बेनिफिट, जो कि बीमित राशि के 25 प्रतिशत के समान है और इसके द्वारा बीमित व्यक्ति के परिवार के लिये अधिक सुरक्षा की पेशकश की जाती है

7. पहले माइनर या मॉडरेट क्लेम के मामले में प्रीमियम

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close