अन्तर्राष्ट्रीय

ओआईसी ने सीरिया पर संरा प्रस्ताव का स्वागत किया

जेद्दा, 26 फरवरी (आईएएनएस)| द ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने सीरिया में 30 दिन के संघर्ष विराम की मांग के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

रविवार को जारी एक बयान में ओआईसी के महासचिव युसुफ बिन अहमद अल-ओथाईमीन ने उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) प्रस्ताव स्थाई संघर्ष विराम और सात साल से जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

यूएनएससी ने शनिवार को सीरिया में 30 दिनों के राष्ट्रव्यापी युद्ध विराम की मांग के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी ताकि इस दौरान जरूरत के सामानों की आपूर्ति और चिकित्सीय सहायता पहुंचाई जा सके।

अल-ओथाईमीन ने सीरिया के लोगों विशेष रूप से दमिश्क के पूर्वी घौटा जिले के लोगों की पीड़ा को खत्म करने वाले प्रस्ताव के प्रावधानों को पूरी प्रतिबद्धता से लागू किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बमबारी जारी है।

इसी बीच, संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी मिलने के बावजूद विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौता में सीरियाई सरकारी बलों की बमबारी व हवाई हमले जारी रहे।

हालिया आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी घौता में एक सप्ताह से जारी हमलों में कम से कम 510 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 127 नाबालिग हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close