दक्षिण कोरिया : पूर्व राष्ट्रपति के दामाद के घर, दफ्तर पर छापा
सियोल, 26 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई अभियोजकों ने रिश्वतखोरी के आरोपी पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग-बाक के दामाद के घर और कार्यालय पर सोमवार को छापा मारा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सियोल केंद्रीय जिला अभियोजन कार्यालय के जांचकर्ताओं ने ली सांग-जू के घर और कार्यालय पर छापा मारा। उनकी शादी बाक की बड़ी बेटी से हुई है और वह सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करते हैं।
ली सांग-जू पर पूर्व राष्ट्रपति की ओर से एक अज्ञात तीसरे पक्ष से रिश्वत लेने का संदेह है।
ली म्युंग-बाक पर भ्रष्टाचार के आरोप की जांच चल रही है, जिसमें घरेलू ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी डास भी शामिल है।
पूर्व नेता के बेटे और डास के अधिकारी ली सी-ह्यूंग को भ्रष्टाचार मामले में अभियोजन पक्ष ने रविवार को तलब किया।
अभियोजकों की अगले महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति से पूछताछ करने की योजना बनाई है।