मप्र विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
भोपाल, 26 फरवरी (आईएएनएस)| राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। अभिभाषण के दौरान ही कांग्रेस विधायकों ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।
हंगामे के बावजूद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। कांग्रेस विधायकों ने हाथ में किसानों की कर्ज माफी के पर्चे लहराते हुए नारेबाजी की, जिसके बाद कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण से तो सत्ताधारी दल के विधायक तक उत्साहित नहीं हुए जो इस बात का संकेत है कि इस अभिभाषण में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं था। कांग्रेस इस दौरान लगातार जनता के मुद्दे उठाएगी, आगे-आगे देखिए होता है क्या।