राष्ट्रीय
मप्र का बजट सत्र आज से
भोपाल, 26 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा।
विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार, आनंदीबेन पटेल के राज्यपाल बनने के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। इस सत्र के दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा।
बजट सत्र में 5,292 प्रश्नों की सूचनाएं आई हैं। इनके अलावा 115 ध्यानाकर्षण और तीन स्थगन सूचनाएं है। इस सत्र के दौरान अशासकीय और शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।