अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में नाफ्टा के 7वें दौर की वार्ता शुरू

मेक्सिको सिटी, 26 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) के सातवें दौर की वार्ता मेक्सिको सिटी में शुरू हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेक्सिको सिटी के एक होटल में रविवार को कनाडा के वार्ताकारों ने अमेरिका और मेक्सिको के साथ गोपनीय बैठक की।

मेक्सिको ने कहा कि पहले दिन की वार्ता में 27 विभिन्न कार्यकारी समूह कृषि, बेहतर नियामक कार्यप्रणालियों आदि पर चर्चा करेंगे।

मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री और इस वार्ता के प्रमुख वार्ताकार इडेफोन्सो गुआजाडरे ने कहा कि वार्ता का यह दौर पांच मार्च को समाप्त होगा और इस दौरान सात खंडों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

गुआजाडरे ने कहा, यह आवश्यक फैसले लेने का मामला है, जिसमें अधिक नहीं तो कम से कम 22 ऐसे विषयों पर फैसला लेना की जरूरत है, जिनमें बीते 22 वर्षो में कोई संशोधन नहीं किया गया है।

इसके अलावा श्रमिक मुद्दों, औषधि क्षेत्र में पारदर्शिता, वित्तीय सेवाओं और आईपीआर आदि मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close