भोपाल की कपड़ा मिल में आग, करोड़ों का नुकसान
भोपाल, 25 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित न्यू टेक्सटाइल मिल में रविवार की सुबह लगी आग में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
इस अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलस भी गया। फायर ब्रिगेड के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित न्यू टेक्सटाइल मिल में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग ने निर्मित कपड़ा और कच्चे माल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें काफी दूर से दिखाई दीं।
नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, इस अग्निकांड पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 से अधिक गाड़ियां लगाई जा चुकी हैं, मगर आग पर देर रात तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, इस अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलस भी गया, जिसे अस्पताल भेजा गया। फायर ब्रिगेड नियंत्रण कक्ष से रविवार की देर रात तक दमकल गाड़ियां लगातार भेजी जाती रहीं।