मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर जीते : रोहित शर्मा
केपटाउन, 25 फरवरी (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि टीम मुश्किल परिस्थितियों से घबराई नहीं और इसलिए भारत सीरीज का विजेता है।
न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मैच के बाद रोहित ने कहा, सच कहूं तो हम 15 रन पीछे थे। जैसे मैच का पहला हाफ गुजरा, हमें लगा कि हम मैच के समापन की राह से भटक गए हैं। ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती हैं और हम उनसे सीख लेते हैं। टीम के लिए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।
रोहित ने कहा, आशा है कि इस प्रकार के मैच हमें कई चीजें सिखाएंगे। हमने कई योजनाओं पर चर्चा की और ये काम भी आईं। हमने गेंद को स्टम्पस में रखेंगे और हमने पहले छह ओवरों तक हम इसी योजना पर टिके रहे। इसका श्रेय नई गेंद से खेलने वाले गेंदबाजों को जाता है। सबसे खास बात यह है कि एक टीम के तौर पर हम मुश्किल परिस्थितियों से घबराए नहीं और यहीं कारण है कि हम आज सीरीज के विजेता हैं।