शीतकालीन ओलम्पिक : समापन समारोह के लिए नहीं हटेगा आरओसी पर लगा प्रतिबंध
प्योंगचांग (दक्षिण कोरिया), 25 फरवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने रविवार को यह फैसला लिया है कि वह शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह में रूसी ओलम्पिक समिति (आरओसी) पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाएगा। आईओसी ने एक बयान में कहा, आरओसी का कोई भी प्रतिनिधिमंडल समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, आईओसी ने कहा कि वह प्रतिबंध हटाने के बारे में सोच सकता था, लेकिन प्योंगचांग में जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में दो रूसी एथलीटों के डोपिंग मामले में शामिल होने के कारण वह बेहद निराश है।
इसके कारण आईओसी द्वारा डोपिंग प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना बिल्कुल खत्म हो गई।
रूसी एथलीटों ने प्योंगचांग में जारी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में तटस्थ ध्वज के तहत हिस्सा लिया है।
रूसी एथलीटों को इन खेलों के दौरान राष्ट्रीय प्रतीक के प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। इसमें रूस का राष्ट्रीय ध्वज भी शामिल है।