उत्तराखंड में ठंडक ने की वापसी, फरवरी माह में चौथी बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड में फरवरी जाते-जाते एक बार फिर ठंडक ने वापसी कर ली है। यहां शनिवार दोपहर से ही पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई। वहीं, केदारनाथ में झमाझम बारिश के साथ ही हिमपात भी होने लगा। बदले मिजाज से क्षेत्र का मौसम बहुत ही रोमांचक हो गया है।
शनिवार दोपहर से बर्फबारी के बाद केदारनाथ की पहाड़ियां ने एक बार चांदी की चादर ओढ़ ली है। केदारनाथ मंदिर के साथ ही चारों ओर की पहाड़िया सफेद दिखाई दे रही हैं।
बर्फ से लदीं पहाड़ियां आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बता दें कि धाम में दोपहर बाद से अभी तक करीब—करीब सात इंच तक बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी से केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं।
बर्फबारी और झमाझम बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया है, जिसका हर कोई आनंद उठा रहा है। बर्फबारी होने के बाद केदारनाथ में ठंड भी बढ़ गई है। बता दें कि केदारनाथ में ये फरवरी की चौथी बर्फबारी है।