बिहार : जैन मंदिर से प्राचीन व कीमती अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
हाजीपुर, 22 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार के वैशाली जिले के बौना पोखर क्षेत्र में ऐतिहासिक दिगंबर जैन मंदिर से कीमती और प्राचीन अष्टधातु की पांच मूर्तियां सहित चांदी से बने सिंहासन के चोरी होने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, वैशाली थाना क्षेत्र के बौना पोखर क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर का ग्रिल और ताला तोडकर चोरों ने मंदिर में प्रवेश किया और वहां से कीमती और प्राचीन अष्टधातु की पांच मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। चोरी गई मूर्तियों की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। चोरी गई मूर्तियों में भगवान महावीर, पारसनाथ, शांतिनाथ, चंद्रप्रभ और सिद्घ भगवान की मूर्ति शामिल हैं।
वैशाली थाना के सहायक अवर निरीक्षक एऩ क़े झा ने गुरुवार को बताया, सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर ‘श्वान दस्ते’ की टीम को बुलाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इसी क्षेत्र में एक अन्य भव्य जैन मंदिर बनने के बाद इस मंदिर में श्रद्घालुओं का आना-जाना कम होता था।