अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के कई जिलों से ज्‍यादा गंदा है अमेरिका का न्‍यूयॉर्क : रिपोर्ट

भारत के कई शहरों से भी गंदा है अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर। जी हां, इस बात पर यकीन हमें भी नहीं हो रहा है, लेकिन एक रिपोर्ट के हवाले से ये बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क सबसे गंदा शहर है और देश के बाकी किसी भी जगह की तुलना में यहां सबसे अधिक कीड़े-मकोड़े और कूड़ा–कचरा पाया जाता है। अमेरिका की साफ-सफाई सेवा कंपनी बिजी बी ने सरकारी आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर यह बात कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी पयार्वरण संरक्षण एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, नई रिपोर्ट में कीड़े–मकोड़ों और कूड़ा करकट के आधार पर समूचे अमेरिका के 40 शहरों को सूचीबद्ध किया गया है।

बिग एप्पल के उपनाम से प्रचलित न्यूयॉर्क शहर को बिजी बी के सबसे अधिक गंदे शहरों की सूची में 427.9 के अंकों के साथ शीर्ष स्थान मिला। लॉस एंजेलिस 317.8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं गंदे शहरों की इस लिस्ट में  सैन फ़्रांसिस्को, लॉस एंजेलिस, बोस्टन, लास वेगास, वॉशिंगटन जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क में करीब 90 लाख 4000 घरों के पास की सड़कों या संपत्तियों पर कूड़ा रहता है और लगभग 23 लाख घरों में चूहे या कॉकरोच पाए गए। न्यूयॉर्क जनसंख्या घनत्व के मामले में भी पहले स्थान पर है, जिसमें प्रति वर्ग मील में 28,000 लोग रहते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close