Main Slideखेल

धोनी को गुस्‍सा आया तो मनीष पांडे को मैदान पर दी गंदी गाली 

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी 20 मैच में हरफन मौला खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी और कप्तान जेपी ड्युमिनी के अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है। क्लासेन ने केवल 30 गेंदो पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेल डाली।

क्लासेन के आउट होने के बाद ड्युमिनी ने 40 गेंदों में नाबाद 64 रन बना डाले। भारत की वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चहल अब तक टी–20 सीरीज में नाकाम साबित रहे हैं। चहल 4 ओवर में 64 रन लुटाकर टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे खर्चीले गेंदबाज का तमगा हासिल कर चुके हैं। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत की ओर से मनीष पांडे और एमएस धोनी ने तूफानी पारी खेली। जहां मनीष पांडे 48 गेंदों में तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं एमएस धोनी 28 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि वैसे तो दोनों बल्लेबाजों के बीच ‘रनिंग बिटवीन द विकेट’ काफी शानदार रही, लेकिन एक बार धोनी को मनीष पांडे पर बेहद गुस्सा आ गया और उनसे गाली गलौज तक कर बैठे।

धोनी गेंदबाज का सामना करने ही वाले थे कि उन्होंने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है। इस पर धोनी भड़क उठे। उन्होंने अपने जगह से ही चिल्लाकर कहा, “ओए ##$%^&*!@ के इधर ले, उधर क्या देख रहा है।” दरअसल स्टंप में लगे माइक ने धोनी की इन सारी अभद्रता को रिकॉर्ड कर लिया। दरअसल धोनी चाहते थे कि मनीष पांडे का ध्यान फिल्डरों पर हो, लेकिन उनका ध्यान भटका देखकर वह काफी गुस्से में आए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close