मुख्य सचिव मामला : उप राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी
नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा कथित मारपीट मामले में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, मंत्रालय को उप राज्यपाल की रिपोर्ट मिली है। इस मामले के आपराधिक पहलुओं को दिल्ली पुलिस देखेगी जबकि मुख्य सचिव के साथ अगर मारपीट हुई है तो इस स्थिति में मंत्रालय मामले के प्रशासनिक पहलुओं को देखेगा।
मंत्रालय ने इस मामले में मंगलवार को राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी थी।
प्रकाश के साथ सोमवार को केजरीवाल के आवास में आप विधायकों ने कथित रूप से मारपीट की थी, जिसके बाद मंगलवार को सरकारी संगठनों ने नाराजगी जताई थी और कामकाज ठप करने की धमकी दी थी।
आप ने इन आरोपों से इनकार किया है और मुख्य सचिव पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
आईएएस एसोसिएशन की सचिव मनीषा सक्सेना ने इस मामले में उप राज्यपाल से शिकायत की थी।
उन्होंने कहा था कि सोमवार रात को शीर्ष नौकरशाह के विरुद्ध किया गया हमला ‘सुनियोजित आपराधिक साजिश’ था।