खेल

महिला टी-20 : बारिश के कारण भारत, द. अफ्रीका मुकाबला रद्द

सेंचुरियन, 21 फरवरी (आईएएनएस)| भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच बुधवार को यहां खेला गया चौथा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने 15.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और फिर जाने का नाम नहीं लिया।

लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार यह मैच रद्द कर दिया गया। खेल रोके जाने तक लेजल ली 58 तथा मिग्नॉन डू प्रीज दो रनों पर नाबाद थीं।

इसके अलावा कप्तान डेन वान नीरकर्क ने 55 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। अब भारत कम से कम यह सीरीज गंवा नहीं सकती। मेजबान टीम अगर पांचवां मैच जीत भी जाती है तो यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close