Main Slideजीवनशैली

अगर ऐसे लात मारेंगे तो कामयाबी आपके कदम चूमेगी!

आमतौर पर किक यानी लात मारने का इस्‍तेमाल तब किया जाता है जब हमें किसी चीज को खुद से दूर धकेलना होता है। ये इस्तेमाल सही भी है लेकिन लात सिर्फ किसी व्यक्ति को ही नहीं मारी जाती है, बल्कि अपनी बुरी आदतों को भी मारी जाती है। इस दुनिया में बुराई के आगे सच्चाई को देर से ही सही जीत हासिल होती है। \

वैसे बता दें कि 16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है, लेकिेन आप चाहे तो इसे कभी भी मना सकते हैं। आमतौर पर इस दिन गर्लफ्रेंड अपने ब्‍वॉय फ्रेंड को किक मारती है। भले ही यह सांकेतिक होता है लेकिन इसके भी अपने कुछ मायने हैं।

किक डे पर जरूरी नहीं कि आप अपने किसी दोस्त या साथी को ही लात मारे। आप अपने अंदर की बुराइयों को भी लात मारकर भगा सकते हैं।

जिन लोगो को उनकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है वो तो अपनी गर्लफ्रेंड को आज के दिन लात मारकर भगाएंगे ही। साथ ही कुछ लोग मस्ती-मस्ती में ही किक डे सेलिब्रेट करने के लिए अपने किसी दोस्त को लात मारकर भगा देंगे। इन दिन सिंगल लोग तो ये ही सोच रहे होंगे कि ये दिन हमारे किस काम का है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है।

अगर आप सच में किसी को लात मारकर भागना ही चाहते है तो आप सबसे पहले अपने अंदर की बुराइयों को लात मारकर भगा दीजिये। इससे आप एक अच्छे इंसान तो बनेंगे ही, साथ ही सफलता खुद चलकर आपके कदम चूमेगी और आपसे अच्छे लोग भी जुड़ेंगे।

इसके साथ ही आप अपनी पुरानी और बेकार की आदतों को भी किक मारकर भगा सकते हैं। अपने अंदर अच्छे इंसान को पैदा कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close