डांसर सपना चौधरी का पहला बॉलीवुड गाना विवादों में फंसा, कानूनी नोटिस मिलने से मेकर्स परेशान
नई दिल्ली। डांसर सपना चौधरी के डांस की वजह से फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होने से पहले ही मुश्किलों में फंस गई है। हालांकि फिल्म का अभी केवल एक ही गाना रिलीज हुआ है, जो अब विवादों में घिर चुका है। ‘वीरे दी वेडिंग’ का आइटम नंब ‘हट जा ताऊ’ को लेकर गायक विकास कुमार ने कानूनी नोटिस भेजा है। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ये पहला बॉलीवुड गाना है।
गायक विकास कुमार ने वीरे दी वेडिंग के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए चोरी का आरोप लगाया है। विकास कुमार का कहना है कि ये गाना सबसे पहले उन्होंने गाया था और मेकर्स ने उनकी इजाजत के बिना गाने का प्रयोग फिल्म में किया है। उन्होंने कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन करने पर मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजकर मुआवजे की मांग कर डाली है।
विकास कुमार ने मेकर्स से माफी की भी मांगे जाने की शर्त रख दी है। उनके वकील ने कहा, ‘उन्हें विकास कुमार से माफी मांगनी होगी और हर्जाने के तौर पर 7 करोड़ रुपये भी दिए जाएं। वो उनकी मर्जी के बगैर गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो एक हफ्ते बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
हमने सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी शिकायत दर्ज करा दी है।’ बता दें कि आने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में पुल्कित सम्राट और कीर्ति खरबंदा मुख्य किरदार में हैं।