राष्ट्रीय

खंडवा में महिला अतिथि शिक्षक की गोली मारकर हत्या

खंडवा, 19 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पॉलीटेकि्न क महाविद्यालय की अतिथि शिक्षक कीर्ति माली की सोमवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह महाविद्यालय पढ़ाने जा रही थीं।

परिजनों ने इस वारदात में कीर्ति के पति के शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आईएएनएस को बताया, खंडवा के रामनगर निवासी रमेश चंद्र माली की बेटी कीर्ति नियमित रूप से ट्रेन से हरसूद के पॉलीटेकि्न क महाविद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक पढ़ाने जाती थी। वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी हरसूद रेलवे स्टेशन पर उतरी।

भसीन ने आगे बताया, कीर्ति महाविद्यालय जा रही थी, तभी रास्ते में उसे मोटर साइकिल सवार युवकों ने गोली मार दी। कीर्ति की बाद में मौत हो गई।

भसीन के मुताबिक, कीर्ति की शादी पंजाब में तैनात एक सेना के जवान से हुई थी। पिछले कुछ अरसे से दोनों में विवाद चल रहा था, मामला न्यायालय में लंबित है। कीर्ति का पति पांच फरवरी से छुट्टी पर है। परिजनों को आशंका है कि इस हत्याकांड में कीर्ति के पति का हाथ है। लिहाजा पुलिस के कई दल कीर्ति के पति की तलाश में लग गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close