अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका व ब्रिटेन के बीच आरएएफ परिवहन विमानों के समर्थन के लिए करार
लंदन, 18 फरवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश और अमेरिकी सरकारों ने रॉयल एयर फोर्स के भारी परिवहन विमानों की उड़ान को बरकरार रखने के लिए 36.5 करोड़ डॉलर के द्विपक्षीय करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरएएफ सी-17 भारी परिवहन विमान को जवानों, उपकरणों और मानवीय सहायता को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करता है।
फॉरन मिलिट्री सेल एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के बाद ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गुटो बेब ने कहा, यह समझौता अगले दशक तक उन्हें हवा में उड़ान भरने में सक्षम बनाए रखेगा।
इस द्विपक्षीय समझौते में पुजरें व डिजाइन सेवाओं में सुधार, विश्वसनीयता और रखरखाव, तकनीकी संसाधनों तक पहुंच और आरएएफ एयरक्रू और रखरखाव क्रू का प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है।