अन्तर्राष्ट्रीय
तिब्बत के पवित्र बौद्ध मठ में लगी आग
ल्हासा, 18 फरवरी (आईएएनएस)| तिब्बत के ल्हासा में स्थित सबसे पवित्र बौद्ध जोखांग मठ में आग लग गई।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन पोस्ट की गई फुटेज में पगोडा की छत से लपटें निकलती दिख रही हैं।
चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि आग शनिवार देर रात को शुरू हुई और जल्द ही बुझा दी गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग से इस विशाल परिसर को कितना नुकसान हुआ इस बारे में जानकारी नहीं है। सरकारी मीडिया ने कहा कि सांस्कृतिक अवशेष को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जोखांग मठ 1000 वर्ष से अधिक पुराना है और इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।