छग : मुख्यमंत्री ने किया विवेकानंद स्टेडियम का लोकार्पण
रायपुर, 17 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वामी विवेकानंद स्टेडियम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का नाम खिलाड़ियों को जीवन में संघर्ष की प्रेरणा देता रहेगा।
खेल और शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो रहे रायपुर के कोटा में लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह खेल स्टेडियम सभी खेल संबंधी सभी सुविधाओं से लैस है। स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से विकसित हो रहे रायपुर में यह स्टेडियम एक और कड़ी जोड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने इस स्टेडियम को ऐकेडमी के रूप में विकसित करने की घोषणा की और कहा कि राजधानी के सबसे पुराने क्लब हिंद स्पोर्टिग ग्राउंड को भी स्टेडियम का रूप दिया जाएगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि ओलंपिक और राष्ट्रीय खेलों में सबसे ज्यादा पदक एथलेटिक्स के होते हैं। नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में एथलेटिक्स सहित सभी खेलों को स्थान मिलेगा। राजधानी को ऐसे स्टेडियम की जरूरत थी।
लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि यह स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका निर्माण लगभग लगभग 17 करोड़ रुपयों की लागत से सवा आठ एकड़ में किया गया है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, बैडमिंटन हॉल और महिला एवं पुरुष जिम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक सुविधाओं के अंतर्गत 400 मीटर लंबा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 100 मीटर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 8 लेन प्रैक्टिस ट्रैक का निर्माण किया गया है। इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, बांस कूद, चक्र फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, ट्रिपल जम्प, वाटर जम्प, बाधा दौड़, फुटबॉल ग्राउंड और दो बैडमिंटन कोर्ट और महिलाओं व पुरुषों के लिए जिम बनाए गए हैं। इससे नगर के खिलाड़ियों को अभ्यास और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए खुद को तैयार करने की उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।