उप्र उपचुनाव : फूलपुर सीट पर अब तक 3 ने किया नामांकन
लखनऊ, 17 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक इस सीट पर कुल तीन नामांकन हो चुके हैं।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। इस सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को नतीजे आएंगे।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार कन्हैयालाल और लोहिया संयुक्त समाजवादी दल के उम्मीदवार रमेश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उधर, शुक्रवार को गोरखपुर लोकसभा सीट पर सर्वोदय भारत पार्टी के उम्मीदवार गिरीश नारायण पाण्डेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है। 20 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन होगा। 23 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख होगी। सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को मतगणना होगी।