राष्ट्रीय

सीतारमण ने गीतांजलि के कार्यक्रम में राहुल की उपस्थिति पर सवाल उठाए

नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएनबी धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि राहुल गांधी गीतांजलि ज्वैलरी के एक प्रचार कार्यक्रम में मौजूद थे और यह धोखाधड़ी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार में हुई है। भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सितंबर 2013 में गीतांजलि ज्वैलरी के एक प्रचार कार्यक्रम में मौजूद होने का आरोप लगा रही है।

सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस हमपर झूठा आरोप लगा रही है, क्योंकि उन्होंने अद्वैत होल्डिंग्स से खरीदे गए नीरव मोदी के फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल को इमारत किराए पर दी थी। अद्वैत होल्डिंग्स में कांग्रेस नेता मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी भी निदेशक रही हैं।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गीतांजलि समूह की कंपनियों की लाभार्थी और प्रमोटर है, फिर भी वह अपनी कारगुजारियों के लिए भाजपा पर आरोप मढ़ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close