सीएमओ, भाजपा ने पर्रिकर की सर्जरी संबंधित रपट खारिज की
पणजी, 17 फरवरी (आईएएनएस)| सरकार और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की गोवा इकाई ने शनिवार को उन मीडिया रपटों को खारिज कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मुंबई अस्पताल में सर्जरी की संभावना जताई गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, मुंबई के लीलावती अस्पताल में मुख्यमंत्री के अग्न्याशय में सूजन की जांच की जा रही है और उन्हें किसी भी प्रकार की सर्जरी की सलाह नहीं दी गई है। वह 19 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में शामिल होंगे।
पर्रिकर की सर्जरी के संबंध में स्थानीय मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी, जबकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इससे पहले कहा था कि वह 15 फरवरी से मुंबई के लीलावती अस्पताल में ‘हल्के अग्नाशयशोथ’ का इलाज करा रहे थे।
गोवा भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी संदेश सधाले ने एक बयान जारी कर कहा, पर्रिकर की लगातार जांच चल रही है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
पर्रिकर को बुधवार रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद राज्य के गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था।