संभलना ए दीवानो! प्रिया प्रकाश के जादू में कहीं आपका फोन न हो जाए क्रैश
क्या आप भी प्रिया प्रकाश वॉरियर के नाम पर आने वाली हर कंटेंट को मजे के लिए क्लिक करके देख रहे हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो अपने फोन पर आने वाले किसी भी तरह के तेलुगू टेक्स्ट से बचकर रहिए। दुनियाभर में अपनी अदाओं और नखरों से तहलका मचाने वाली प्रिया प्रकाश के बाद दक्षिण भारत से एक और बवाल मचा देने वाली खबर आई है। अब तेलुगू भाषा का एक वायरस जनरेलट किया गया है, जिसे ‘टेक्स्ट बम’ कहा जा रहा है। इस ‘टेक्स्ट बम’ ने कई आईफोन्स क्रैश कर दिए हैं।
दरअसल यह टेक्स्ट यूजर्स के आईफोन में मैसेज के जरिए आ रहा है। जिस पर क्लिक करते ही आईफोन क्रैश हो जाते हैं। तेलुगु भाषा में आने वाला यह टेक्स्ट सिर्फ आईफोन के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि इससे एपल के कई और प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्ट वॉच, मैकबुक आदि भी क्रैश हो रहे हैं।
एपल का कहना है कि दुनियाभर में फोन क्रैश कर देने वाले इस बग से निपटने के प्रयास जारी है। यानी इस वायरस से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है। यह बग एपल आईओएस 11.2.5 पर चलने वाले आईफोन को प्रभावित कर रहा है। पुराने वर्जन पर चल रहे फोन को इससे कोई खतरा नहीं है। यह बग जिस किसी एप पर एपियर होता है, उसे क्रैश कर देता है। इस बग को सबसे पहले इटली की एक वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। एपल के प्रवक्ता का मानना है कि इस बग को फिक्स किया जा रहा है।