ग्वालियर : स्कूल वैन में आग, 2 बच्चे झुलसे
ग्वालियर, 16 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूली वैन में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिसमें कम से कम दो बच्चे झुलस गए हैं। वैन में कुल 11 बच्चे सवार थे। बच्चों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधवगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और विवेचना अधिकारी एस. एल. शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि एक निजी स्कूल के बच्चों को ले जा रही मारुति वैन में रायसिंह का बाग क्षेत्र में अचानक आग लग गई। इस वैन में 11 बच्चे सवार थे।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो बच्चे झुलसे हैं, और बाकी बच्चों की हलात के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, वैन में गैस किट लगा हुआ था, और बच्चों ने गैस की दरुगध आने की बात भी कही, मगर वैन मालिक ने उसे अनसुना कर दिया, जिसके कारण आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने वैन से बच्चों को बाहर निकाला, तब तक कई बच्चे झुलस गए थे।
शर्मा ने आगे बताया कि दो बच्चे उन्हें अस्पताल में मिले हैं, उनके पैर झुलसे हुए हैं और बाल आदि जल गए हैं। कई और बच्चों के भी झुलसने की सूचना है। उन बच्चों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।