जेएनयू : विद्यार्थियों ने प्रशासनिक ब्लॉक खाली किया, प्रदर्शन जारी
नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थियों ने उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ दो दिनों तक घेराबंदी करने के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक ब्लॉक खाली कर दिया। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल आदेश दिया था कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे के भीतर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।
विद्यार्थियों ने हालांकि नई उपस्थिति की अनिवार्यता वाले आदेश के खिलाफ अपनी हड़ताल जारी रखी है, जिसके अनुसार अगर किसी विद्यार्थी की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होती है तो उसकी छात्रावास सुविधा और छात्रवृत्ति/फेलोशिप जब्त कर ली जाएगी।
जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) की उपाध्यक्ष सिमोन जोया खान ने आईएएनएस को बताया, हम अब प्रशासनिक क्षेत्र में नहीं हैं। अब ऐसी कोई घेराबंदी नहीं है, यह सब झूठ है, लेकिन हमारी हड़ताल जारी है।
वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार के अनुसार, विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कामकाज के मुख्य केंद्र पर अवैध तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, जो विश्वविद्यालय और उच्च न्यायालय दोनों के आदेश के खिलाफ है।
उन्होंने कल शाम विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को ‘घेराबंदी’ करार देते हुए उसकी निंदा की थी और उन पर एक अधिकारी के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।